बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हथियार के साथ एक गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद - आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हथियार, बाइक समेत नकद बरामद किया गया है. बता दें कि दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 10:34 PM IST

बेतिया: नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक आरोपीको गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की दो बाइक, एक देसी कट्टा, कारतूस, एक सेलफोन और 2500 रुपये नकद बरामद किया है. बता दें कि कार्रवाई के दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें:पटना: दानापुर में दो साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि नगर के राजडयोढ़ी स्थित नजरबाग पार्क के समीप दो युवक चोरी की बाइक खरीद बिक्री करने के लिए आए थे. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया गया. छापामारी के दौरान नजरबाग पार्क स्थित पीपल पेड़ के पास दो युवक संदिग्ध हालत में आपस में बातचीत करते हुए देखे गए. पुलिस को देख दोनों भागने का प्रयास करने लगे. छापेमार दल ने एक युवक को धर दबोचा. जिसकी पहचान मनुआपुल ओपी क्षेत्र के तुनिया निवासी खुशी आलम उर्फ गब्बर के रुप में हुई.

ये भी पढ़ें:कैमूर में कोरोना महामारी के बीच दवा का अवैध कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल और नकदी बरामद
दूसरा युवक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं तलाशी के दौरान गब्बर के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, एक सेलफोन और 2500 रुपये नकद बरामद किया गया है. पीपल के पेड़ के समीप से दो बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गब्बर पूर्व में भी कई बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details