बेतिया:जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत स्थित वार्ड नंबर-3 में एक व्यक्ति की चोकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः गया में किसान की गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान वार्ड नंबर-3 निवासी 55 वर्षीय चनन ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक का बेटा विकास ठाकुर ने बताया 'पिता जी रात में दूरसे घर में सोए थे. सुहब देर तक यहां नहीं आए तो उन्हें बुलाने गया. लेकिन वहां पिता जी का शव पड़ा था. उनके शरीर पर चाकू के कई निशान थे'
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस 'एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.' - अमित कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष