बेतिया: शहर के पथरीघाट मोहल्ले में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका पथरीघाट निवासी मंगल महतो की पत्नी कोमल देवी थी. कोमल से मंगल महतो की दूसरी शादी हुई थी.
50 हजार के लिए विवाहिता की हत्या
मृतिका के भाई नगर थाना में इसकी शिकायत की है. भाई का आरोप है कि पचास हजार रुपये दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसकी बहन की हत्या कर दी. राजन ने कहा कि रविवार को उसकी बहन के पड़ोस के कुछ लोगों ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो वे लोग गाली गलौज करने लगे. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया तो देखा कि कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश जमीन पर पड़ी थी.
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कुछ दिन हुआ था प्रेम विवाह
गौरतलब है कि मंगल महतो की पहली शादी मुजफ्फरपुर में ही रेखा से हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं, करीब चार साल पहले मंगल ने कोमल से लव मैरिज की थी. कोमल उसकी पहली पत्नी रेखा की दूर की रिश्तेदार थी. शादी के बाद मंगल कोमल को बेतिया में लाकर करीब एक वर्ष तक किराए के मकान में रखा. इसी क्रम में शादी की बात सार्वजनिक हो जाने के बाद वह उसे घर ले गया था. जिसके बाद लगातार उसके परिवार में कलह जारी रहता था.
घटना के बाद मातम का माहौल जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि इस मामले में मृतिका के पति और सौतन रेखा देवी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.