पश्चिम चंपारणः 26 नवंबर 2019 को देश का 70वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है. जिले के बेतिया में व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई. जहां पश्चिमी चंपारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर बच्चों को प्रभात फेरी के लिए रवाना किया.
बेतिया: संविधान दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी, संविधान की रक्षा के लिए दिलाई गई शपथ - west champaran news
26 नवंबर 2019 को देश का 70वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर बेतिया में व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरुकता प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई.
संविधान की रक्षा के लिए दिलाई गई शपथ
प्रभात फेरी पूरे शहर से घूमते हुए शहीद स्मारक बेतिया में जाकर समाप्त हुई. इससे पहले वहां मौजूद सभी लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने अपनाया संविधान
न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने बताया कि इसका उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को देशभर में प्रसारित करना है. 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से संविधान को अपनाया था.