बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: छापेमारी में 70 लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरार - बेतिया में देसी शराब

बेतिया के नरकटियागंज के सिसवा बहुआरवा के सरेह में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही भारी मात्रा में कच्चे माल को भी विनष्ट किया है. फरार तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है.

शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना

By

Published : Apr 10, 2021, 3:19 PM IST

प. चंपारण(बेतिया): जिले की शिकारपुर पुलिस ने सिसवा बहुअरवा सरेह में छापेमारी कर 70 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की है. हालांकि इस कार्रवाई में धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सके. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसवा सरेह में शराब धंधेबाज अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जमुईः डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 2880 बोतल शराब बरामद

टीम का किया गया गठन
सूचना पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख धंधेबाज भाग निकले. सरेह से 70 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. वहीं भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल को विनष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि भागने वाले धंधेबाजों में सिसवा नवका टोला निवासी जय प्रकाश कुशवाहा, कन्हैया पासवान व रामनगर थाना के चर घरवा निवासी रामजतन राम शामिल हैं.

की जाएगी कार्रवाई
प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि भागने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details