बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारणः 4 नक्सलियों को एसटीएफ और एसएसबी ने किया ढेर

सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने एसटीएफ और एसएसबी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अबतक चार नक्सली मारे गए हैं.

naxali killed
naxali killed

By

Published : Jul 10, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 11:56 AM IST

पश्चिम चंपारण : बाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों से एसटीएफ और एसएसबी की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. उनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं. नक्सलियों का शव लाने के लिए भारी संख्या में एसएसबी जवान और एसटीएफ की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसएसबी कमांडेंट ने घटना की पुष्टि की है.

मौके पर मौजूद एसएसबी की जवान

तीन एसएलआर समेत चार हथियार बरामद
नक्सलियों के पास से तीन एसएलआर समेत चार हथियार बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि लौकरिया थाना इलाके के चरपनिया के पास यह मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार नक्सली मारे गए हैं. एसटीएफ और एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने भागे हुए नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जवान घटनास्थल की तरफ रवाना
नक्सलियों का शव लाने के लिए एसएसबी और एसटीएफ की टुकड़ी घटनास्थल पर नदी पार कर पहुंचने का प्रयास कर रही है. कुछ नक्सलियों के छुपे होने की भी सूचना आ रही है. यही वजह है कि भारी संख्या में जवान घटनास्थल की तरफ रवाना हुए हैं.

जवाबी कार्रवाई में मारे गए चार नक्सली
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (BTR) के जंगल में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने एसएसबी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने एसटीएफ और एसएसबी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अबतक चार नक्सली मारे गए हैं.

घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश में जवान

सर्च ऑपरेशन जारी
नक्सलियों की पूरी टीम को पकड़ने के लिए अभी भी ऑपरेशन चल रहा है. वहीं लगातार बारिश होने से जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान में कुछ समस्या हो रही है.घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल सुदूरवर्ती क्षेत्र में होने की वजह से किसी भी अधिकारी से बात नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details