बेतिया :वाल्मिकी नगर केधनहा थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर धनहा -रतवल पुल से ऑटो से 34 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहा.
बेतिया : ऑटो से बरामद हुआ 34 किलो गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार - latest news
बिहार के वाल्मिकी नगर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक ऑटो से 34 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को भी धर दबोचा है.
जानकारी अनुसार, एक ऑटो सवारी लेकर रतवल के तरफ से धनहा के तरफ आ रहा था. धनहा पुल पर शंका के आधार पर होमगार्ड के जवानों ने जांच के लिए ऑटो रुकवा ली. ऑटो रुकते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ते हुए एक को धर दबोचा. वहीं, जांच के क्रम में ऑटो से 8 बैग से 34 किलो गांजा बरामद हुआ.
दूसरे को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
पूछताछ में गिरफ्तार कारोबारी ने अपना भीतहा थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव निवासी मनोज यादव बताया, जबकि फरार कारोबारी का नाम रूपहि गांव निवासी आधार यादव है. दूसरे कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर शशिशेखर चौहान ने बताया कि कारोबारी पर एफआईआर कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं, फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.