बेतिया: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. नरकटियागंज में पिछले 10 दिनों में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है. जिससे यहां एक्टिव मरीजों में संख्या काफी बढ़ गई है और कई मरीजों की मौत भी हो गई.
ये भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन अब कंटेनमेंट जोन बना रहा है. इसी कड़ी में वार्ड नंबर- 13, 14 और 15 कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया दिया. इस इलाके की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
नरकटियागंज में 3 वार्डों को सील कर दिया गया नगर प्रबंधक विनय रंजन ने आम लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा ‘कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. सभी लोग मास्क का उपयोग करें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग लें. अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं.’