कुशीनगर/पश्चिमी चंपारण:बिहार से दुल्हन की विदाई कराकर कुशीनगर लौट रही कार अचानक अनियंत्रित होकर छितौनी बगहा रेल पुल पनियहवा पर डिवाइडर से टकरा गई. कार की टक्कर से पुल का डिवाइडर टूटकर नदी में गिर गया. वहीं, कार सड़क एक तरफ पलट गई. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन और एक अन्य महिला समेत 3 लोग घायल हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार का पहिया पुल में लगे लोहे के पाइप में फंसकर सड़क की तरफ घूम गया नहीं तो पूरी कार बड़ी गंडक नदी में जा गिरती. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें -खगड़िया: दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, नवविवाहित जोड़ा गंभीर रूप से जख्मी
पुल में लगे पाइप ने बदली कार की दिशा
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के जंगल गायघाट पोस्ट नाहर छपरा के रहने वाले वसंत चौहान की बारात पश्चिमी चंपारण जिले के गांव पोस्ट नरवल बुढ़वल गई थी. गुरुवार सुबह लगभग सात बजे दुल्हन की विदाई कराकर बारात लौट रही थी कि तभी छितौनी-बगहा रेलपुल पर चालक फिरोज को झपकी आ गए.