बेतिया:नौतन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार खरीद बिक्री कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल बरामद किया है. नौतन पुलिस ने यह कार्रवाई बेतिया एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है.
बेतिया में विदेशी पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार, हथियार की खरीद बिक्री के लिए इकट्ठा हुए थे आरोपी - बिहार न्यूज
बेतिया में विदेशी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हथियार की खरीद बिक्री के लिए तीनों व्यक्ति इकट्ठा हुए थे. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
विदेशी पिस्टल बरामद
बताया जा रहा है कि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज के रास्ते कुछ अपराधी मझौलिया में हथियार खरीद बिक्री के लिए आ रहे हैं. जिसके बाद बेतिया एसपी ने नौतन थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. इसके बाद मंगलपुर गोपालगंज मुख्य मार्ग में बरियारपुर ढाला के पास पिस्टल की खरीद बिक्री करते हुए तीन अपराधियों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद की गई.
तीन अपराधी गिरफ्तार
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों में से दो अपराधियों की पहचान गोपालगंज जिले के दिसंवरपुर निवासी मुराद हुसैन और अफसर अली के रूप में हुई है. जो गोपालगंज से हथियार लेकर मझौलिया निवासी नागेंद्र साह से बिक्री करने मझौलिया जा रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने नौतन मंगलपुर मुख्य मार्ग पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.