बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 2 शख्स घायल, एक की हालत नाजुक - बेतिया में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो शख्स घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बेतिया में सड़क हादसे में 2 शख्स घायल

बेतिया
बेतिया

By

Published : Dec 3, 2020, 1:57 PM IST

बेतिया: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर चौक के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें से एक की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एमजेके अस्पताल बेतिया में रेफर कर दिया.

ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर
घटना के संबंध ने बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गए. हालांकि, इस घटना में एक युव को हल्की चोंटे आई है. जबकि एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों की पहचान 25 वर्षीय विजय कुशवाहा और 55 वर्षीय नंदलाल पटेल के रुप में हुई है.

एक की स्थिति नाजुक
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद घायल नंदलाल पटेल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे एमजेके अस्पताल बेतिया में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, ट्रैक्टर को पीड़ित के परिजनों ने अपने कब्जे में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details