बेतिया: जिले के धुमवाटाड इलाके से एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर नक्सली पर्चा चिपकाने और एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़े वाहन को क्षति पहुंचाने और धमकी देने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गिरफ्तार नक्सली दुर्गेश गिरी उर्फ हरिशंकर तिवारी उर्फ गोरा और रामू कुमार धुमावटाड वाल्मीकिनगर और नौरंगिया थाना क्षेत्र का निवासी हैं. दोनों को लौकरिया थाना कांड संख्या 19/20 में गिरफ्तार किया गया है.
लौकरिया थाना क्षेत्र से 2 नक्सली गिरफ्तार नक्सली पर्चा चिपकाने और धमकी देने का आरोप
कुछ दिन पहले गिरफ्तार दोनों आरोपी बाईक से धगणहिया गांव में घूम रहे थे. इसी दौरान गांव के संतोष यादव और मुन्ना यादव ने इन्हें मना किया कि इस रास्ते से मत आओ-जाओ. क्योंकि तुम्हारा बाईक आवाज करता है. इसके बाद इन दोनों ने अपने को नक्सली बताया. इसके बाद मुन्ना यादव के घर के बाहर नक्सली पर्चा चिपका दिया. साथ ही उसके घर के बाहर लगे बोलेरो, ट्रैक्टर इत्यादि तोड़ फोड़ दिए और नक्सली नारा देते हुए धमकी भी दिया था.
परिवार चलाने में होती थी दिक्कत तो बन गए नक्सली
नौरंगिया निवासी नक्सली रामु कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि परिवार बड़ा होने के कारण भरण पोषण करने में परेशानी आती थी. इसलिए नक्सली संगठन में शामिल हो गए. वहीं, गिरफ्तार हरिशंकर तिवारी ने बयान में जिक्र किया है कि जब उसके पिता की मृत्यु हो गई. तो बहनों के शादी की जिम्मेदारी उसके कंधे पर आ गई. किसी तरह मां और मैंने खेत गिरवी रख बहनों की शादी की, लेकिन जिस व्यक्ति से खेत गिरवी रखा गया था उसने खेत पर कब्जा कर लिया. इसलिए मुझे यह रास्ता अख्तियार करना पड़ा.