बगहाःएक बार फिर से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. जिस प्रकार से गंडक बराज से पानी छोड़ा गया है उससे तो यही आशंका व्यक्त की जा रही है.
2.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
बगहाःएक बार फिर से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. जिस प्रकार से गंडक बराज से पानी छोड़ा गया है उससे तो यही आशंका व्यक्त की जा रही है.
2.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से 2.10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे जिले के फिर से हालात बिगड़ गए हैं. झंडू टोला, बीओपी, में फिर बाढ़ का पानी घुस गया हैं. वहीं एसएसबी 21 वीं बटालियन के जवानों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
गंडक नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि
बता दें कि गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं वाल्मीकिनगर के चकदहवा, झंडू टोला, बीन टोली, कानही टोली में बाढ़ की आशंका से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं.
बिहार के 15 जिले बाढ़ की चपेट में
गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, सारण, गोपालगंज और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे लोगों में डर समाया है. वहीं, कुछ नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं, लेकिन उसके जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.