बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुश्किल में नवजात की जान! अस्पताल दर अस्पताल भटकने के बाद आखिरकार नसीब हुआ हॉस्पिटल - Narkatiaganj Subdivision Hospital

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 2 दिन के नवजात का इलाज करने के लिए कोई अस्पताल तैयार नहीं है. जिस वजह से बच्चे की तबीयत और बिगड़ती जा रही है.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर नवजात
ऑक्सीजन सपोर्ट पर नवजात

By

Published : May 9, 2021, 10:51 PM IST

बेतियाःनरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल और जीएमसीएच अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जहां ऑक्सीजन के अभाव में निजी अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया. जिसके बाद नवजात को लेकर उसके पिता नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल और जीएमसीएच का चक्कर काटते रहे. काफी मशक्कत के बाद नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अभाव में खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः मदर्स डे स्पेशल: मां की ममता पर भारी है मानव सेवा का जुनून

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अभाव में चल रहा इलाज
दरअसल, नरकटियागंज के धुमनगर पंचायत वार्ड-4 निवासी जफरुद्दीन अली के घर दो दिन पहले बच्चे का जन्म हुआ. नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद ऑक्सीजन के अभाव में नर्सिंग होम ने नवजात को इलाज के लिए कहीं और ले जाने के लिए कहा. नवजात के पिता जब उसे लेकर नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, तो वहां से उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन जीएमसीएज प्रशासन ने भी कोविड अस्पताल होने का हवाला देते हुए बच्चे को भर्ती करने से मना कर दिया. वहां से उसे फिर से अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. इस तरह से नवजात को लेकर उसके पिता भटकते रहे और अंत में अनुमंडलीय अस्पताल में ही बिना चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अभाव में बच्चे का इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, जीएमसीएच में तोड़फोड़

सवालों के घेरे में प्रशासन
नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि यहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है. नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा तो गया है, लेकिन दवाओं के बारे में पूरी जानकारी उन्हें नहीं है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details