बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेला देखने घर से निकले छात्र की गला घोंटकर हत्या, शव बरामद - बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा

बदमाशों ने पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र में नौवीं के छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दवा व्यवसायी बैजनाथ महतो के बेटे महावीर कुमार महतो के रूप में हुई है. गांव के कुछ लोग सरेह में घास काटने गए तो नहर के समीप पइन में पुआल से ढके शव को देखा.

Student body recovered
शव बरामद

By

Published : Mar 12, 2021, 10:03 PM IST

बेतिया:बदमाशों ने पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र में नौवीं के छात्र की गला घोंटकर हत्या कर दी. शुक्रवार देर शाम शेखटोला और लखौरा गांव के बीच नहर के पइन में पुआल से छीपाकर रखे गए शव को पुलिस ने बरामद किया. गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी.

मृतक की पहचान दवा व्यवसायी बैजनाथ महतो के बेटे महावीर कुमार महतो के रूप में हुई है. 18 साल का महावीर गुरुवार को मेला देखने के लिए घर से निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

घास काटने गए लोगों ने देखा शव
शुक्रवार की शाम गांव के कुछ लोग सरेह में घास काटने गए तो नहर के समीप पइन में पुआल से ढके शव को देखा. शव का पैर पुआल से बाहर दिख रहा था. उसके गले में गमछा लपेटा गया था और नाक से खून निकला था. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र की पहचान की. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details