बेतियाःजिले में हर्ष फायरिंग में 13 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गई. घायल को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
लोहियरिया चौक के पास की घटना
सिकटा के शिकारपुर गांव निवासी 13 वर्षीय गुड़िया अपने चाचा के साथ घर लौट रही थी. उसी क्रम में मैनाटांड़ पथ के लोहियरिया चौक पर उसके पैर में गोली लग गई.
बारात में हुई हर्ष फायरिंग
बच्ची के चाचा ने बताया कि वे लोग किसी समारोह से पैदल घर लौट रहे थे. तभी लोहियरिया चौक के पास बच्ची के पैर में गोली लग गई. उन्होंने बताया कि सड़क से दो-तीन बारात द्वार लगने के लिए जा रही थी. आशंका है कि बारात में शामिल किसी शख्स ने हर्ष फायरिंग की होगी और गोली बच्ची के पैर में लग गई.
ये भी पढ़ेंःVIDEO VIRAL: रोहतास में एक बार फिर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
जांच में जुटी पुलिस
घटना की शिकायत पुलिस से भी की गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. वह विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.