बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केरल से 1200 प्रवासी मजदूर 7 मई को पहुंचेंगे बेतिया, DM और SP ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर केरल से बेतिया स्पेशल ट्रेन आ रही है. जिसको लेकर स्टेशन पर तैयारियां की जा रही है. डीएम और एसपी ने स्टेशन पर होने वाले तैयारियों का जायजा लिया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 5, 2020, 10:40 PM IST

बेतिया: केरल के अल्लापूजा रेलवे स्टेशन से जिले के 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन गुरुवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन बेतिया शाम 4 बजे पहुंचेगी. प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने बेतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों के बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद किसी तरह की कुव्यवस्था नहीं फैले, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और श्रमिकों की आसानी से थर्मल स्क्रीनिंग हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

प्रवासी मजदूर के आगम को लेकर जिला प्रशासन तैयार

स्टेशन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के आदेश

प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान डीएम ने स्टेशन अधीक्षक आनंद कुमार को स्टेशन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए एक-एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाने की बात कही.

प्रवासी मजदूर के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी

सभी मजदूर होंगे 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन

इस मौके पर डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि केरला से आने वाले सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग को लेकर स्टॉल लगाए जाएंगे. स्क्रीनिंग करने के बाद श्रमिकों को उनके संबंधित प्रखंड के लिए बस से भेजा जाएगा और प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा. वहीं, रेलवे की ओर से बताया गया कि प्रवासी मजदूरों को केरल से लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन में 24 बोगी है. इन बोगियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details