बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से दर्जनों घर जल कर राख, बेटी की शादी के लिए रखे 2 लाख नकदी भी जले - A dozen houses burn in Bettiah

जिले के चकदहवा गांव में शनिवार की शाम हुई अगलगी में दर्जन घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में लाखों रुपये के सामान भी जलकर राख हो गए. वहीं, पीड़ित जयराम यादव ने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे 2 लाख रुपये नगद सहित गहने, कपड़े और बर्तन भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गए.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 10, 2021, 10:29 PM IST

बेतिया: गंडक दियारा पार के सेमरिया चकदहवा गांव में शनिवार की शाम हुईअगलगीमें करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

एक साथ जलकर खाक हो गए दर्जनों घर
जिले के गंडक दियारा पार स्थित मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के खोतहवा पंचायत अंतर्गत सेमरिया चकदहवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साथ दर्जनों घर आग लग गयी. वहीं, अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

12 घर जले

बेटी की शादी के लिए रखा दो लाख कैश भी जला
बताया जाता है कि सेमरिया चकदहवा गांव निवासी कंचन यादव के घर में आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया और इसके जद में दर्जन भर घर आ गए. वहीं, इस अगलगी में जयराम यादव द्वारा अपनी लड़की की शादी के लिए रखे गए 2 लाख रुपये नकदी सहित गहने, कपड़े और बर्तन सहित सब कुछ जल गया.

थाना से गई फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग गेंहू कटाने गए थे. लिहाजा आग लगने की सूचना के बावजूद कोई भी पीड़ित घर से बहुमूल्य सामान नहीं निकल पाया और गृहस्वामियों के घर तक पहुंचते-पहुंचते सब कुछ नष्ट हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाना से फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया.

यह भी पढ़ें: पीड़ित परिवार से मिले विधायक वीरेंद्र प्रसाद, मदद का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें: आग लगने से पांच भाइयों का घर जला, पैसे और गहने भी नहीं निकाल पाए पीड़ित

यह भी पढ़ें: दीया से दो घरों में लगी आग, शादी के लिए रखे लाखों का सामान राख

यह भी पढ़ें: दो दिन बाद घर आने को थी बारात, आग में सबकुछ जलकर हो गया राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details