बेतिया: गंडक दियारा पार के सेमरिया चकदहवा गांव में शनिवार की शाम हुईअगलगीमें करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
एक साथ जलकर खाक हो गए दर्जनों घर
जिले के गंडक दियारा पार स्थित मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के खोतहवा पंचायत अंतर्गत सेमरिया चकदहवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साथ दर्जनों घर आग लग गयी. वहीं, अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
बेटी की शादी के लिए रखा दो लाख कैश भी जला
बताया जाता है कि सेमरिया चकदहवा गांव निवासी कंचन यादव के घर में आग लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया और इसके जद में दर्जन भर घर आ गए. वहीं, इस अगलगी में जयराम यादव द्वारा अपनी लड़की की शादी के लिए रखे गए 2 लाख रुपये नकदी सहित गहने, कपड़े और बर्तन सहित सब कुछ जल गया.