बगहा: वाल्मीकिनगर अंतर्गत गण्डक कॉलोनी स्थित एक घर में विशालकाय अजगर डेरा जमाए हुए था. जैसे ही घरवालों की नजर अजगर पर पड़ी सभी के होश उड़ गए. उन्होंने घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
इसे भी पढ़ें:बगहा: घर में घुसा था अजगर, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
गर्मी आते ही घरों में घुसने लगते है सांप
बता दें कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही सांपों के निकलने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से विचरण करता हुआ एक 10 फिट लम्बा अजगर गण्डक कॉलोनी स्थित एक घर में घुस गया. ई टाइप गुलाब राम के घर में अजगर ने डेरा जमा लिया था.
ये भी पढ़ें:गया: ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने पकड़ा 10 फीट का अजगर
वन विभाग को दी गई सूचना
सभी लोग घर से बाहर निकलकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच गुलाब राम की बेटी ने वन विभाग में कार्यरत अपने बड़े भाई प्रीतम को फोन पर बात की जानकारी दी. कुछ देर के बाद प्रीतम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सांप को काफी मशक्कत कर अपने काबू में कर लिया. रेस्क्यू कर रहे प्रीतम ने बताया कि यह अजगर प्रजाति का पायथन सांप है, जो काफी फुर्तीला होता है.
रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया अजगर
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि गर्मी के दिनों में जंगली सांप ठंडी जगह और भोजन की तलाश में भटकते रहते हैं. जिससे लोगों के बीच खतरा बना रहता है. उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू के बाद सांप को पास के जटाशंकर जंगल मे छोड़ दिया गया है.