बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime: दिनदहाड़े बैंक में लुट गए 'दरोगा'..हाथ से झपटकर ले गए कैश - पैसा जमा कराने आए व्यक्ति से लूट

बैंक में पैसा जमा कराने आए पीड़ित दरोगा पंडित से बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित बैंक के बाहर बैठे एक व्यक्ति से फॉर्म भरने मदद मांगी. इस दौरान फॉर्म भर रहे व्यक्ति ने रुपये छिन लिए. पढ़ें पूरी खबर...

looted

By

Published : Jul 20, 2021, 7:39 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया) :बिहार के बेतिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र के शिव गंज चौक पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) का है. यहां बैंक का फॉर्म भरने के दौरान बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से लाखों रुपए लूट (Robbery) लिए और फरार हो गए. मामले में गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी निवासी दरोगा पंडित ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है.

यह भी पढ़ें -Siwan Crime News: बैंक से निकलते ही महिला से 49 हजार रुपए की लूट

घटना के संबंध में पीड़ित दरोगा पड़ित ने बताया जाता है कि बैंक में रुपये जमा करने आया था. इस दौरान शाखा से उसने जमा फार्म लिया और फार्म भरने नहीं आने के कारण बैंक के नीचे आया. जहां निचले तल्ले पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर बैठे एक व्यक्ति से उसने फार्म भरने में मदद मांगी. और थैले से बैंक का पासबुक निकालने लगा. इसी क्रम उक्त अज्ञात व्यक्ति उसके झोले में रखे 1.2 लाख रुपये लेकर भागने लगा. पीड़ित ने बदमाश को पड़ने के लिए पिछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं सका.

देखें वीडियो

बता दें कि जब इस घटना को अंजाम दिया गया. उस वक्त बैंक परिसर में पुलिस तैनाती रहे. इसके बावजूद अपराधियों ने पीड़ित दरोगा पंडित से लाखों की लूट कर आराम से फरार हो गए. मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

बेटी के एडमिशन के लिए ड्राफ्ट बनवाने जा रहे BSF इंस्पेक्टर से 1.50 लाख की लूट

पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details