वैशाली:जिले के गोविंदचक एनएच 19 पर हजारों युवाओं नेबेरोजगारी और प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहीं धांधली के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कारण एनएच 19 पर यातायात घंटों बाधित रहा.
बेरोजगारी के कारण भुखमरी की स्थिति
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष नवीन ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सरकार इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कहा कि 20 जनवरी को प्रतियोगिता परीक्षा थी. सरकार ने बिना बताए परीक्षा को रद्द कर दिया. दरोगा की परीक्षा में कट ऑफ काफी अधिक था. युवाओं ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली हो रही है, प्रश्न पत्र बाजारों में बिक रहा है.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवा युवाओं की मांगें-
- गरीबी और महंगाई से त्रस्त होकर की गई पढ़ाई के बाद योग्यतानुसार नौकरी दी जाए.
- प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पदों की परीक्षा निर्धारित की जाए.
- प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही धांधली पर अंकुश लगाया जाए.
- परीक्षा में पारदर्शिता लाने के साथ ही अनियमितता पर रोक लगाई जाए.
युवाओं ने बनाई 'बेरोजगार मानव श्रृंखला'
'चरम सीमा पर महंगाई'
प्रदर्शन कर रहे गोलू और अरविंद ने बताया कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों के हित मे कोई अच्छा काम नहीं कर रही है. बताया कि हमें सम्मान जनक जॉब सरकार मुहैया नहीं कराती है. कहा कि महंगाई चरम सीमा पर हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ही समस्या नहीं सुनते हैं. स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक हम लोगों से नहीं मिलते हैं. यही वजह है कि हमलोग थक हारकर जेपी के थीम पर सड़क पर उतरने का फैसला किया. छात्रों ने कहा कि अगर हमारी ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा. तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.