बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः आठवें चरण के मतदान में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भीड़, विकास के नाम पर वोटिंग - etv bharat

पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) वैशाली में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. यहां वोटिंग के लिए पुरूष से ज्यादा महिला मतदाता बुथों पर पहुंची हैं. जहां विकास के नाम पर वोट डाले जा रहे हैं.

बुथों पर महिलाओं की भीड़
बुथों पर महिलाओं की भीड़

By

Published : Nov 24, 2021, 4:58 PM IST

वैशालीःमहुआ और सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) शांतिपूर्ण जारी है. जहां वोटिंग में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. सहदेई बुजुर्ग पंचायत से ईटीवी भारत के संवाददाता रंजीत पाठक ने मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बात की. जहां महिलाओं ने बताया कि गांव के विकास के लिए जो काम करेगा उसी को हमारा वोट जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

आठवें चरण के मतदान में वैशाली जिले में महुआ और सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में मतदान जारी है. यहां सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या पांच के 47 नंबर बूथ पर काफी संख्या में महिलाएं मतदान का प्रयोग करने आईं हैं. महिलाओं का मानना है कि चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा है.

महिलाओं का कहना है कि खास तौर से गांव में सड़क पर जलजमाव है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ जाते हैं. उसको लेकर जो प्रतिनिधि वोट मांगने आए थे उनसे वोट के बदले सड़क की मांग की गई थी. वोट मांगने वाले प्रतिनिधियों ने इस मांग को मान लिया है और कहा है और वह जीत कर आते हैं तो यह काम करेंगे.

वैशाली में आठवें चरण का मतदान

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

बता दें कि महुआ प्रखंड में कुल 1 लाख 93 हजार 270 मतदाता प्रखंड के 331 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें 1 लाख 03 हजार 273 पुरुष और 89 हजार 993 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 1986 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जबकि 23 सेक्टर पदाधिकारी और 41 मास्टर ट्रेरन भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

वहीं, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में भी कुल 97 हजार 190 मतदाता वोट में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 52 हजार 343 पुरुष और 44 हजार 834 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां 158 मूल मतदान केंद्रों के अलावा नौ सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 34 सेक्टर पदाधिकारी और 11 कलस्टर पदाधिकारी प्रतिनिय्क्त किए गए हैं.

पंचायत की सरकार बनाने में जिस तरह महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. यह वाकई बहुत अच्छा संदेश है. निश्चित तौर से गांव की सरकार बनाने में महिलाओं का योगदान इस बार महत्वपूर्ण होने वाला है जाहिर है ऐसे में गांव के विकास की रफ्तार और तेज हो सकती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details