पटना:बिहार के वैशाली जिले में भीड़ ने एक महिला पर कहर (Woman Beaten in Vaishali) बरपाया. चोरी के आरोप में महिला को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. उसे लाठी-डंडे से बेहोश होने तक पीटा गया फिर हाथ पकड़कर सड़क पर घसीटा गया. महिला के साथ हुई क्रूरता का वीडियो वायरल (Cruelty With Woman Video Viral) हो गया है.
यह भी पढ़ें-औरंगाबादः प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार, खाना नहीं मिलने पर की थी तोड़फोड़
घटना गुरुवार को महुआ प्रखंड (Mahua Block) के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव में लगे दुर्गा पूजा मेला में घटी. मंदिर परिसर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसी दौरान एक महिला के गले से चैन खींचने के आरोप में एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पीटने लगे. मेला में भीड़ महिला को पीटती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.
भीड़ की पिटाई से घायल महिला मरणासन्न स्थिति में हो गई तब जाकर महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की भीड़ से घायल महिला को मुक्त कराया. पुलिस ने महिला को महुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. घायल महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि महुआ थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई के चलते घायल महिला सड़क पर बेसुध पड़ी है. उसका सिर फट गया था, जिससे तेजी से खून निकल रहा था और सड़क पर गिर रहा था. एक युवक हाथ पकड़कर महिला को सड़क पर घसीट रहा था. भीड़ में शामिल कुछ लोग कह रहे थे कि महिला अब नहीं बचेगी. महिला की पिटाई करने वाले युवक उसकी स्थिति देख मौके से हटने लगे. एक युवक ने कहा कि अब मैं जा रहा हूं. यहां नहीं रुक सकता. इसे तुमलोगों के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें-पटना में अनियंत्रित कार ने 4 को रौंदा, एक शख्स की मौत