बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

जिले के लालगंज की रहने वाली ललिता देवी को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा की.

वैशाली

By

Published : Jul 8, 2019, 6:12 PM IST

वैशाली: जिले के एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की. गुस्साए लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है. बताया जा रहा है कि लालगंज की रहने वाली ललिता देवी को शनिवार को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. यहां ठीक से इलाज नहीं करने की वजह से महिला की स्थिति बिगड़ गई. पीड़िता को आनन फानन में नर्सिंग होम के कर्मचारी पटना लेकर चले गए. वहां उसकी मौत हो गई.

परिजन का बयान

नर्सिंग होम के कर्मचारी हैं फरार
मृतका के परिजनों ने शव को वैशाली स्थित उस निजी नर्सिंग होम के सामने रख कर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और दस लाख रुपये का मुआवजा की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. वहीं, इस घटना के बाद नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details