बिहार

bihar

ETV Bharat / state

"गंगा आमंत्रण" में सोनपुर पहुंचे विंग कमांडर परमवीर सिंह, गंगा आरती में हुए शामिल - महाआरती

मंगलवार को सोनपुर प्रखण्ड के गंडक घाट पर नमामि गंगे की ओर से आयोजित " गंगा आमंत्रण" कार्यक्रम में विंग कमांडर परमवीर सिंह पहुंचे. जहां उनके टीम का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया.

विंग कमांडर परमवीर सिंह

By

Published : Oct 29, 2019, 10:07 PM IST

सोनपुर: गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने निकले विंग कमांडर परमवीर सिंह मंगलवार को सोनपुर पहुंचे. जहां उनका बैंड बाजा और लोकसंगीत के साथ स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पुष्प और बुके देकर उनका स्वागत किया.

इस दौरान विंग कमांडर परमवीर सिंह ने बताया कि गंगा में प्लास्टिक का प्रदूषण कम हुआ है. इसके लिए उन्होंने लोगों को क्रेडिट दिया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की थीम को उपस्थित लोगों के बीच शेयर किया. वहीं इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि पूरे देश मे सोनपुर के गंडक और गंगा नदी में डॉल्फिन सबसे ज्यादा हैं.

कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि

सोनपुर मेले की विस्तार की होगी मांग
सारण सांसद ने जोर देते हुए कहा कि इसे विकसित किया जाना चाहिए. उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से मांग करने की बात कही. वहीं, विंग कमांडर परमवीर सिंह गंडक घाट पर आयोजित महाआरती पूजा में भी शिरकत की. इस दौरान वहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. वहीं, सांसद ने विंग कमांडर के मिशन की तारीफ भी की. वहीं, गंगा की सफाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक अच्छा मिशन है. इससे निश्चित तौर पर गंगा निर्मल होगी.

विंग कमांडर परमवीर सिंह

गंगा के प्रवाह में आयी तेजी
वहीं, विंग कमांडर परमवीर सिंह ने ईटीवी भारत से भारत से बातचीत करते हुए अपने उद्देश्यों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनकी टीम गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चला रही है जिसे लोग सराह रहे हैं. इससे उनके टीम को काफी बल मिला हैं. उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले दिनों में लोग काफी जागरूक होंगे. इससे गंगा में कचरा, प्लास्टिक, मूर्ति, पूजा की सामग्री नहीं गिराने से इसकी प्रवाह में तेजी आयी है.

देखिए यह रिपोर्ट

12 नवंबर को खत्म होगा मिशन
बहरहाल, गंगा को निर्मल बनाने के लिए विंग कमांडर परमवीर सिंह अपने टीम के सदस्यों के साथ मिशन पर निकले हैं. उनके इस मिशन से लोग जागरूक हो रहे हैं. इस मिशन की शुरुआत दस अक्टूबर को उत्तराखण्ड के देव प्रयाग से किया था जो अगले महीने के 12 नबंवर को गंगा सागर में पूरा होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अतिथियों का एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details