वैशाली: वैशाली जिले के सराय थाना (Sarai police station of Vaishali district) क्षेत्र के महमदाबाद में रविवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला सैकड़ों लोगों के साथ अपने ससुराल रहने को आ धमकी. हुआ यह था कि महिला को सूचना मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी (second marriage in Vaishali) रचा ली है. इसके बाद वह अपने बच्चे और कुछ अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंच गई. कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी मामले का निपटारा नहीं हो सका तो पंचायती करनी पड़ी.
पंचायती के बाद महिला के ससुराल वालों ने 1 हफ्ते का समय लिया है. बताया गया कि सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी राजेश सिन्हा के पुत्र सौरभ भारद्वाज ने देशरी थाना क्षेत्र के वीरेंद्र सैनी की पुत्री सरस्वती कुमार से 6 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. बाद में 28 अक्टूबर 2020 को लालगंज रजिस्ट्री ऑफिस में अपने प्रेम विवाह को रजिस्टर्ड भी करा लिया था. इसी बीच एक बच्चे का भी जन्म हुआ. हालां कि उनका प्रेम विवाह अधिक दिनों तक चल नहीं सका. तलाक तक की नौबत आ गई थी.
ये भी पढ़ें: लड़की के अपहरण के मामले को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, डेढ़ दर्जन लोग घायल.. 6 की हालत नाजुक
इस विषय में एक आवेदन न्यायालय में दिया गया था लेकिन बाद में उस आवेदन को वापस ले लिया गया. इसके बाद से महिला अपने बच्चे के साथ माता-पिता के यहां रहने लगी थी. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली है. वह दूसरी पत्नी को लेकर दिल्ली में रह रहा है. इसके बाद पीड़िता सरस्वती देवी कुछ लोगों के साथ ससुराल पहुंच गयी.
उसके ससुराल पहुंचते ही देर तक हंगामा होता रहा. काफी प्रयास के बाद भी सरस्वती देवी और उसके बच्चे को घर के अंदर नहीं आने दिया गया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर आरोपी पक्ष को एक हफ्ता का समय दिया है. इस विषय में पीड़िता सरस्वती देवी ने बताया कि 2016 में प्रेम विवाह किया था. उसके बाद रजिस्टर्ड मैरिज भी हुआ. कितनी बार ससुराल भी रहे लेकिन नहीं रहने दिया जा रहा है.