पटना: बिहार के वैशाली जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुरूआत हो गई है. इस मौके पर भाड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. इन सभी के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मेले का वेबसाइट और रोड मैप भी लॉन्च किया गया.
ये मंत्री रहे मौजूद:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा माननीय मंच पर मौजूद रहे. साथ ही मंच से कई मंत्रियों का भी भाषण हुआ, जिसमे श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार, मंत्री सुमित कुमार व मंत्री आलोक कुमार मौजूद रहे.
सोनपुर मेला का मैप जारी:वहीं, मेला के उद्घाटन से पहले सारण जिला प्रशासन के द्वारा सोनपुर मेला का एप लॉन्च किया गया. एप के माध्यम से सोनपुर मेला से संबंधित गतिविधियों को आम लोग आसानी से देख पाएंगे. इसके साथ ही सोनपुर मेला का एक मैप भी जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है, जिसके सहारे लोग पटना हाजीपुर और सारण के रास्ते आसानी से सोनपुर मेला आ सकते हैं. मैप में मेले से जुड़े अन्य जगह को भी दर्शाया गया है. मैप का नाम दिया गया है हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 नजरी नक्शा.