वैशाली: जिला के चकौलिया गांव में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांव से हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया है. इसके साथ ही सात अपराधियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
वैशाली: अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन, 7 गिरफ्तार - weapon factory busted
गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस, विशेष कार्य बल, बिहार एसटीएफ, मुजफ्फरपुर पुलिस और वैशाली पुलिस ने विशेष तैयारी कर एक संयुक्त छापेमारी की. जिसके बाद गांव से हथियार बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया गया.
हथियार के साथ सात गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस विशेष कार्य बल, बिहार एसटीएफ, मुजफ्फरपुर पुलिस और वैशाली पुलिस ने विशेष तैयारी कर एक संयुक्त छापेमारी की गई. कटहरा ओपी के चकौलिया गांव में शफी अहमद के बेटे साहेब राज के घर में यह छापेमारी की गई. जहां हथियार कारखाना का उद्भेदन हुआ है. इस कारखाने से हथियारों का बड़ा जखीरा और अन्य अवैध सामानों की बरामदगी की गई है. साथ ही सात अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बरामद हथियार
वहीं मौके से अवैध हथियार कारखाने से 4 लेथ मशीन, 157 क्रिस्टल का स्लाइड, 48 पिस्टल की बॉडी, 43 अर्ध निर्मित बड़ी पिस्टल , 142 बॉडी बनाने का प्लेट, 22 लोहे का रॉड, एक देसी कट्टा, दो कारतूस के साथ 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस कारखाने से जुड़े और भी कई खुलासे हो सकते हैं. जिसको लेकर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.