बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: डीलर पर घटिया अनाज देने का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को किया जाम - bihar news

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने डीलर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बीते कई महीने से घटिया दाल दिया जा रहा है.मामले की सूचना कई बार स्थानीय जनप्रतिनीधि और प्रखंड विकास अधिकारी को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Aug 9, 2020, 9:28 PM IST

वैशाली:जिले के महुआ प्रखंड के छतवारा गांव में ग्रामीणों ने डीलर पर घटिया अनाज देने का आरोप लगाते हुए हाजीपुर-ताजपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.

'सूचना के बाद भी नहीं की जा रही थी कार्रवाई'
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने डीलर उपेंद्र सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन में सरकार ने दाल देने का आदेश दिया है. लेकिन डीलर बीते कई महीने से घटिया दाल दे रहे हैं. मामले की सूचना कई बार स्थानीय जनप्रतिनीधि और प्रखंड विकास अधिकारी को दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद हमलोंगों ने थक-हार कर सड़क जाम किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जाम खुलवाने में छूटा प्रशासन का पसीना
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से कई बार आरजू-मिन्नते की, लेकिन जाम नहीं खुल सका. जिसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना महुआ बीडीओ को दी. जिसके बाद बीडीओ ने मामले की जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम को खुलवाया जा सका. जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

वितरित किया गया दाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details