बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बिहार में जिन्हें पकड़नी है शराब, वहीं हैं नशे में चूर, मजाक बनकर रह गई शराबबंदी! - वैशाली से पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

शराबबंदी वाले बिहार में नशे में चूर पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Policeman video viral on social media) हो रहा है. सड़क पर लेटे हुए शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों के द्वारा उसके शराब पीने की बात सामने आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली से पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
वैशाली से पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 24, 2022, 7:24 AM IST

वैशाली से शराबी पुलिसकर्मी का वायरल वीडियो

वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बाद भी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के दावों की पोल खोलता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में सड़क पर लेटा हुआ है और आसपास के लोग उसे नशेड़ी बता रहे हैं. वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से सफाई दी गई है कि वह नशे में नहीं था बल्कि बीमारी की वजह से सड़क पर पड़ा हुआ था. वायरल वीडियो वैशाली के लालगंज बाजार का बताया गया है.

पढ़ें-छपरा में उत्पाद विभाग का अभियानः 36 कांड दर्ज और 665 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

वीडियो में है ये शख्स: वीडियो में दिख रहा शख्स लालगंज थाने का चौकीदार जगदीश कुमार बताया गया है. जिसकी ड्यूटी लालगंज थाने पर ही रहती है. वायरल वीडियो में दो अन्य लोगों का बयान भी है इनकी बातों से यह स्पष्ट हो रहा है कि सड़क पर पड़ा हुआ शख्स शराब के नशे में है. उसके आंखों से भी ऐसा ही लग रहा है कि वह नशे में है लेकिन पुलिस उसे नशे में नहीं मान रही है. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स थाने का चौकीदार जगदीश कुमार है. जिसे मिर्गी की बीमारी है साथ ही उसे अन्य बीमारी भी है. जिसकी वजह से उसके पूरे चेहरे पर घाव निकला हुआ है.

चौकीदार की नहीं हुई मेडिकल जांच:थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि वह सड़क पर बीमारी की हालत में लेटा हुआ था. जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जबकि उसके नशे में होने की बात सरासर गलत है. भले ही थाना अध्यक्ष चौकीदार को बीमार बता रहे हो लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि चौकीदार के मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी और जिस तरीके से वह लेटा हुआ था वैसे कोई शराबी लेटा हुआ हो सकता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर लोगों को पुलिसकर्मी के शराब के नशे में होने का अंदेशा था तो कायदे से पुलिस विभाग को उसका मेडिकल जांच करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिए था. इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का कहना है कि क्योंकि वह पहले से ही बीमार था और उसका इलाज चल रहा है इस वजह से मेडिकल नहीं कराया गया है.


"लालगंज थाना में तैनात एक चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लोग शराब के नशे में बता रहे हैं. जबकि चौकीदार को मिर्गी की बीमारी है और वह अन्य बीमारियों से भी परेशान होकर सड़क पर अर्ध बेहोशी की हालत में था. चैकीदार के परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है. वह पहले से ही बीमार था इसलिए उसका मेडिकल नहीं कराया गया है."- अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज

पढे़ं-'शराब से दूसरे राज्यों में भी मौत': CM नीतीश बोले- 'NHRC की जांच सिर्फ बिहार में क्यों?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details