वैशाली: जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर डीह गांव में एक महिला को सरेआम एक व्यक्ति ने पीट दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
भूमि विवाद में महिला की जमकर पिटाई, बाल खिंचकर घसीटते हुए वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पीड़ित महिला ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है.
भूमि विवाद को लेकर हुई पिटाई
पीड़ित महिला ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर महिला की पिटाई की गई है. जिसमें महिला का आरोप है कि पहले उसकी बेटी की पिटाई की गई. जिसके बाद बेटी ने जब उसे फोन कर को बुलाया तो दबंगई दिखाते हुए व्यक्ति ने महिला को भी पीट दिया. घटना के बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. दूसरी ओर महिला ने बताया कि घटना के बाद आरोपी की ओर से उसे उसकी बेटी को उठा लेने की धमकियां भी मिल रही है.
'बाल पकड़कर मां को पीटने लगा'
घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पीड़ित महिला ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला की बेटी का कहना है कि आरोपी ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया है. उसकी मां जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी मां का बाल पकड़कर उन्हें पीटने लगा. जिसके चलते वह बेहोश हो गईं.