वैशाली में एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर वैशाली:बिहार का वैशाली सोमवार को बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम का गवाह बना. पहले अपराधियों से लोहा लेते हुए पुलिस का एक जांबाज सिपाही शहीद हो गया. उसके बाद वैशाली पुलिसने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मार गिराया. ये दोनों पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में पुलिस की गोली के शिकार बने. मृतक दोनों आरोपी बिट्टू कुमार और सत्य प्रकाश गया जिले के रहने वाले बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Encounter in Bihar: वैशाली में कॉन्स्टेबल की हत्या के दोनों आरोपी ढेर, 3 घंटे के भीतर पुलिस ने मार गिराया
पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश ढेर: बताया जाता है कि गया जिले के अपराधियों का गैंग वैशाली के सराय बाजार स्थित यूको बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के मकसद से आए थे. दो बाइक से 6 अपराधी पहुंचे थे. अपराधी अभी बैंक के अंदर दाखिल ही होने वाले थे कि गश्ती कर रहे सराय थाना की पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब पूछताछ की तो बाइक को गिराकर अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. हालांकि एक अपराधी ने भागने के क्रम में कॉन्स्टेबल अमिता बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गया.
जीप से भागने के दौरान पुलिस ने मारी गोली: वहीं पकड़े गए दो अपराधियों को पुलिस गाड़ी में लेकर हाजीपुर मुख्यालय आ रही थी. इसी क्रम में हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड के पास दोनों अपराधी चलती गाड़ी से कूद गए और भागने लगे. पुलिस द्वारा आननफानन में गोलियां चलाई गई. जिससे दोनों अपराधी मौके पर ही ढेर हो गए. हालांकि पुलिस के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितनी गोलियां चलाई गई लेकिन जो मुख्य सड़क से एनकाउंटर की दूरी है, वह लगभग 50 मीटर के करीब है.
आम का पेड़ के पास मुठभेड़:ईटीवी भारत संवाददाता ने मौका-ए-वारदात पर जाकर पड़ताल की. घटनास्थल पर एक छोटा सा आम का पेड़ है. उसी के नजदीक पुलिस ने एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों के शव को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस दोनों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में भी जुट गई है.
एनकाउंटर वाली जगह पर जाने पर रोक:वहीं जिस आम के वृक्ष के नीचे दो आरोपियों का एनकाउंटर किया गया है, उस जगह की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. सड़क पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम लोगों के साथ-साथ मीडिया को भी वहां जाने से रोका गया है. बताया जा रहा है की पटना से जांच करने वाली टीम मौके पर पहुंचेगी, तब तक पूरी इलाके को सील करके रखने का आदेश दिया गया है.