वैशाली: यहां की पुलिस ने जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दस सदस्यों को दबोचा है. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से कई हथियार समेत दो दर्जन बाइक बरामद की है.
बता दें कि वैशाली जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी का उपयोग कर जिलेभर में विशेष छापेमारी कर लगभग एक दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर विभिन्य जगहों से दो दर्जन लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए है.