बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, कई हथियार समेत 24 बाइक बरामद

वैशाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दस सदस्यों को दबोचा है. पुलिस ने मौके से कई हथियार समेत दो दर्जन बाइक बरामद की है.

पुलिस

By

Published : Mar 29, 2019, 8:02 PM IST

वैशाली: यहां की पुलिस ने जिले में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दस सदस्यों को दबोचा है. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से कई हथियार समेत दो दर्जन बाइक बरामद की है.

बता दें कि वैशाली जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी का उपयोग कर जिलेभर में विशेष छापेमारी कर लगभग एक दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर विभिन्य जगहों से दो दर्जन लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त किए है.

जानकारी देती पुलिस

कई जिलों में लूट की घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हाल के दिनों में एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबित पकड़े गए अपराधियों ने वैशाली जिले के अलावा पटना, सारण और मुजफ्फरपुर जिले में भी कई संगीन अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया है. एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की वैशाली पुलिस भी कई मामलों में लंबे समय से तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details