वैशाली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन यह आदेश वैशाली में पुरातत्व संग्रहालय तक नहीं पहुंच पाया. जिस वजह से संग्रहालय सोमवार को भी खुला रहा. इस मामले पर संग्रहालय कर्मी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से उसके पास कोई आदेश पत्र नहीं आया है. जिस वजह से संग्रहालय को खोल कर रखा गया है.
कोरोना पर लापरवाही! सरकारी आदेश के बाद भी खुला हुआ है वैशाली संग्रहालय
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. इस वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए सरकार ने अगले आदेश तक सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करने का आदेश दिया है. लेकिन वैशाली संग्रहालय आज भी खुला हुआ है. म्यूजियम कर्मियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.
'नहीं मिला है बंद करने का आदेश'
दरअसल, कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए सरकार ने 31 मार्च तक सभी भीड़ वाली जगहों को बंद करने का आदेश दिया है. लेकिन वैशाली में पुरातत्व संग्रहालय में पर्यटक बेरोकटोक घूमने आ जा रहे हैं. म्यूजियम कर्मियों का कहना है कि उनके पास कोई आदेश नहीं आया है. जिस वजह से म्यूजियम को खुला रखा गया है. म्यूजियम कर्मी की मानें तो उन्हें विभाग की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है. वहीं, इस मामले पर संग्रहालय में घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें सरकारी आदेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो सप्ताह में सोमवार शाम को तीसरी बैठक करेंगे. सीएम ने इस वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं, इस वायरस को लेकर कई जिले में धारा 144 भी लगाई गई है. हालांकि सीएम ने तुरंत इसे हटाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच कोरोना को लेकर अफवाह नहीं फैले, इसके लिए वे लगातार बैठक कर रहे हैं.