बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: रोज स्कूल लेट आतीं हैं मैडम, पूछने पर भड़कीं- '7 बजे से पहले नहीं आएंगे, जहां जाना है जाइये' - Mahanar Block of Vaishali District

वैशाली के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का वीडियो (Vaishali Viral Video) वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि जब एक अभियाक ने मैडम से स्कूल लेट को लेकर पूछा तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के सीधे कहा कि 7 बजे से पहले नहीं आयेंगी और ना ही समय से जाएंगी. जहां जाना है जाइये. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में.

वैशाली
वैशाली

By

Published : May 3, 2022, 8:19 AM IST

Updated : May 3, 2022, 11:02 AM IST

वैशाली:वैसे ही लोगों के मन सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन और व्यवस्था को लेकर एक अलग धारणा है. इसके चलते बिहार के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या (Number of students in government schools of Bihar) में तेजी कमी हो रही है. कई स्कलों में तो विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है. सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के अभियान चलाये जाते हैं लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो सरकार की कोशिशों पर पानी फेर देती हैं. वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल का कुछ इसी प्रकार की घटना वीडियो वायरल हो है.

ये भी पढ़ें: लापरवाही : रोहतास के एक स्कूल में एक ही विषय के 14 टीचर तैनात.. 9 साल से चल रहा खेल


दरअसल, वैशाली जिले के महनार प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरीगामा में कुछ अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे थे. स्कूल की शिक्षिका रेणु कुमारी (Vaishali government school lady teacher) के लेट से आने का कारण पूछा तो वे आग-बबूला हो गयीं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, ''मैं समय से स्कूल नहीं आऊंगी, जो करना है कर लीजिए, जिसके पास जाना है जाइए. मुझे आने में लेट होगा ही. मैं आऊंगी देर से मगर जाऊंगी अपने समय से ही.'' शिक्षा का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह है वीडियो की पूरी कहानी: दरअसल गांव के ही कुछ लोग अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल में पहुंचे थे. उस दौरान प्रधानाध्यापक कार्यालय में शिक्षकों के देर से आने की शिकायत मिलने पर बातचीत चल रही थी. इस विषय पर जैसे ही ग्रामीणों ने शिक्षिका रेणु कुमारी को टोका, वह भड़क गईं और कहने लगीं 'मैं देर से आऊंगी, अपने समय से जाऊंगी. जिसको जो करना है कर ले.' स्कूल 6:30 बजे से चलता है मैं 7:00 बजे 7:30 बजे आऊंगी. मुझे दूर से आना होता है. मुझे आने में तो लेट होगा ही. प्रधानाध्यापक कार्यालय में सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के सामने बार-बार समय पर आने का ग्रामीणों कहे जाने पर शिक्षिका रेणु देवी ने कहा मेरी जो मर्जी होगी, मैं करूंगी. समय से नहीं आऊंगी. जिसको जो करना है कर ले. जहां जाना है जाये.

ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत: मध्य विद्यालय गोरीगामा की शिक्षिका रेणु कुमारी के तेवर को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की है. स्थानीय जितेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि गोरीगामा स्कूल में 9:30 बजे अपनी बच्ची के नामांकन हेतु गया था. बच्ची के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए 10:30 बजे सभी अध्यापकों की उपस्थिति में बातचीत हो रही थी.

इसी दौरान शिक्षिका रेणु कुमारी से समय पर स्कूल आने का अनुरोध किया गया क्योंकि उनकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार मौखिक रूप से की गई थी. शिक्षिका हाजीपुर से आती हैं. वह कभी भी समय से स्कूल नहीं आती हैं. सुबह 7:30 बजे के बाद में आती हैं. समय से विद्यालय आने के लिए कहने पर नाराज हो गयीं. उन्होंने कहा कि मैं समय से नहीं आऊंगी जो करना है कर लीजिए और गाली गलौज शुरू कर दी. इस आवेदन के साथ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया है.

अभिभावकों का आरोप है कि जब प्रधानाध्यापक कार्यालय में सभी शिक्षकों के सामने ही महिला शिक्षिका ने जिस प्रकार के तेवर दिखाएं, इसकी शिकायत मौजूद प्रधानाध्यापक को पहले करनी चाहिए थी. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने न तो एक शब्द बोला और ना ही इसकी शिकायत विभाग से की. मजबूरन ग्रामीणों को शिकायत करनी पड़ी. हालांकि ग्रामीणों का आरोप कितना सही है यह तो जांच का विषय है.

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, 2 साल सेवा पूरी करने वाले माने जाएंगे स्थायी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details