बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें...' प्रेमिका ने अपने घरवालों से लगाई गुहार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर (Vaishali girl video viral after marriage) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. एक क्लिक में जानिए आखिर वीडियो में क्या कह रही है युवती...

Vaishali girl video viral after marriage
Vaishali girl video viral after marriage

By

Published : Sep 2, 2022, 6:28 PM IST

वैशाली: वैशाली की एक युवती का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल (Lover Video Viral After Marriage In Vaishali ) हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं.

पढ़ें- प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगायी गुहार.. 'हम दोनों ने मर्जी से शादी की है.. काफी डर लग रहा है'

प्रेमिका ने कहा- 'प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें':प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो (Video Viral on Social Media in Vaishali) महनार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़े एक साथ दिख रहे हैं. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है. सूत्रों के अनुसार दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को जानते थे. जान पहचान से दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी.

"मुझे कोई किडनैप नहीं किया है और न ही किसी ने भगाया है. मैं खुद अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज मुझे कोई डिस्टर्ब नहीं करे. मैं अपना घर बसाना चाहती हूं."-वंधन कुमारी, विशाली की प्रेमिका

प्रेमिका ने घरवालों पर झूठा केस करने का लगाया आरोप: सूत्रों की मानें तो इस संबंध में लड़की के परिजनों ने महनार थाने में विशाल और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ी तो लड़का और लड़की दोनों इधर-उधर भागे-भागे फिर रहे हैं. वहीं प्रेमी जोड़े ने साथ में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे मामला अपहरण का न होकर प्रेम विवाह का सामने आए और पुलिस ज्यादा परेशान न करें.

वायरल वीडियो की जांच जारी:वायरल वीडियो कब का है और कहां बनाया गया है यह अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं इस विषय में महनार थाना के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें भी जानकारी मिली है. लेकिन उसकी सत्यता वो नहीं बता सकते है. बीते कुछ दिनों में कई आवेदन आए हैं जिसमें युवती को भगा ले जाने आदि की बात कही गई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

"वायरल वीडियो के बारे में मुझे भी जानकारी मिली है. लेकिन उसकी सत्यता मैं नहीं बता सकता. बीते कुछ दिनों में कई आवेदन आए हैं जिसमें युवती को भगा ले जाने की बात कही गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है." - सुरेश कुमार, महनार थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details