बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: निजी अस्पताल में मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

वैशाली में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

 हंगामा और तोड़फोड
हंगामा और तोड़फोड

By

Published : Jul 11, 2020, 12:17 PM IST

वैशाली: जिले स्थित एक नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया. हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की.

जिले के महुआ में एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप था कि महिला का ऑपरेशन डॉक्टर ने नहीं, नर्सिंग होम के कंपाउंडर और नर्स ने किया है. लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई. बता दें कि महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर के रहने वाले अमित चौधरी की पत्नी अंशु चौधरी को डिलीवरी के लिए वैशाली के चंचल सुमन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

'काउंटर केस करेंगे'

लोगों ने घंटों अस्पताल में जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही मृतक के परिजन ने शव को लेकर फरार हो गए. वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यदि मृतक के परिजन एफआईआर करते हैं, तो वो काउंटर केस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details