वैशाली:बिहार के वैशाली मेंजदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में हंगामा (Uproar In JDU Block President Election In Vaishali) हुआ है. महुआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में दो पक्षों ने जमकर बवाल काटा. महुआ के शक्ति हॉल में आयोजित प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के लिए गरीब 150 जदयू नेता और कार्यकर्ता जमा हुए हैं थे. बताया जा रहा है कि महुआ जदयू दो खेमे में बटा हुआ है और दोनों खेमे की मंशा है कि उनका ही प्रखंड अध्यक्ष चुना जाए. प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शुरू होने के पहले जदयू कार्यकर्ता बैठकर आपस में विचार-विमर्श कर रहे थे, इसी बीच प्रखंड अध्यक्ष के नाम को लेकर तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा JDU में दो फाड़, प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर जमकर चली कुर्सियां, देखें VIDEO
जयदू प्रखंड चुनाव में हंगामा :मिली जानकारी के अनुसार, जदयू प्रखंड चुनाव शुरु होते ही हंगामा शुरू हो गया. कुर्सी पर बैठे जदयू कार्यकर्ता खड़ा होकर हंगामा करने लगे. दोनों पक्षों के नेता और कार्यकर्ताओं के जोरदार हंगामे के कारण प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कुछ समय के लिए रोक दिया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया. दोनों ही पक्ष पूरी तैयारी के साथ चुनाव में शामिल हुए हैं. ऐसे में मारपीट की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस विषय में जदयू के किसी नेता ने कोई भी बयान नहीं दिया है.
RJD प्रखंड चुनाव में भी हुआ था हंगामा :गौरतलब है कि इसके पहले वैशाली में हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में हंगामे का वीडियो सामने आया था. साथ ही कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि गलत तरीके से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है. कुछ इसी ढंग की संभावना महुआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में होने की जताई जा रही है.