बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष - etv news

वैशाली के भगवानपुर में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ नंबर 122 पर जमकर हंगामा हुआ. दो पक्षों में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने मतदान केंद्र पर रखी कुर्सियों को तोड़ डाला. पढ़ें रिपोर्ट...

वैशाली
वैशाली

By

Published : Nov 15, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 6:47 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान बूथ संख्या 122 पर जमकर हंगामा हुआ. वोट देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके चलते मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई. इस दौरान उपद्रवी लोगों ने मतदान केंद्र पर रखी कुर्सियों को तोड़ दिया. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. इसके बाद वोटिंग शुरू हो सकी.

यह भी पढ़ें- बेगूसरायः सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मतदाताओं में दिखा उत्साह

घटना की जानकारी मिलने पर डीएम उदिता सिंह और वैशाली एसपी मनीष कुमार समेत एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद उपद्रवी तत्व वहां से फरार हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे 3 से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सदर एसडीओ अरुण कुमार के मुताबिक जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उनको चिह्नित किया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव में उपद्रवियों ने जिस तरह तोड़फोड़, मारपीट व हंगामा किया था, उससे बूथ का माहौल जरूर खराब हो गया था. लेकिन वैशाली जिला अधिकारी, एसडीपीओ सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. बल्कि दोबारा मतदान भी शुरू करवाया गया. इस संबंध में चश्मदीद रहे स्थानीय अमित सिन्हा ने बताया कि पिता को वोट डलवाने लाए थे, इतने में तोड़फोड़ और हंगामा होने लगा.

ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

Last Updated : Nov 15, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details