बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में यह रोबोट बना आकर्षण का केंद्र, महज 10 रुपये में बताता है लोगों का भविष्य - Robot machine

छोटे-छोटे बच्चों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा है. रोबोट मशीन बच्च- बड़े सभी का वजन और भविष्य बता है. इसके लिए रोबोट का मालिक प्रति ग्राहक 5 से 10 रुपये वसूल कर रहा है.

सोनपुर मेला
सोनपुर मेला

By

Published : Dec 7, 2019, 3:53 AM IST

वैशाली:सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेले में इस बार एक आनोखा रोबोट लोगों को आकर्षित कर रहा है. ये रोबट महज 10 रुपये में लोगों को उनका वजन और भविष्य बता देता है. शाम होते ही रोबोट के अंदर से तरह-तरह की लाइटें जल उठती है. मेले में आने वाले बच्चे इसे लेकर खासा उत्साहित है.

छोटे-छोटे बच्चों को ये रोबोट वाला मशीन खूब भा रहा है. रोबोट मशीन बच्च- बड़े सभी का वजन और भविष्य बता है. इसके लिए रोबोट का मालिक प्रति ग्राहक 5 से 10 रुपये वसूल कर रहा है.

सोनपुर मेले में लगा रोबोट मशीन

रोबोट बेहद आर्कषित
दुकानदार हरि की ने बताया कि दिन के समय कोई भी इस रोबोट के पास अपना वजन और भविष्य जानने नहीं आता था. इसके बाद उसने रोबोट को कई प्रकार के रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिए, जिससे रोबोट बेहद आर्कषित हो गया. ये लाइटें शाम बोते ही जगमगा उठता है. इसे छोठे बच्चे आकर्षित होकर खींचे चले आते हैं.

मनोरंजन का अच्छा साधन
वहीं, मेला घुमने आए महेश, रूबी और सुदेश ने बताया कि ये रोबोट मनोरंजन का अच्छा साधन है. अक्सर मेले में इस तरह की चाजें देखने को मिलती है. ये रोबोट बच्चों को खूब भा रहा है. बच्चे इसकी चमक देखकर इसकी तरफ खीचें चले आते हैं. इससे दुकानदार की भी अच्छी कमाई हो जाती है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

11 दिसंबर को खत्म होगा मेला
हालांकि, सोनपुर का यह मेला अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन पिछले महीने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधिवत तरीके से किया था. मेला का समापन इसी महीने के 11 दिसंबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details