वैशाली: जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए.
बेखौफ अपराधियों ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को मारी गोली, रुपये लूटकर हुए फरार - NH 103
संचालक को तीन-चार गोली मारकर अपराधी बैग छीन कर फरार हो गए. प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति के मद्देनजर उन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया गया.
पूरा मामला
दरअसल, वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के एनएच-103 पर बनारसी चौक स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार कर रुपया लूटने की वारदात हुई है. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सिकन्दर से एटीएम से रुपया निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एनएच-103 पर चौक के समीप उसे घेर लिया.
बदमाश रुपयों से भरा बैग संचालक से छीनने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लगातर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. संचालक को तीन-चार गोली मारकर वे बैग छीन कर फरार हो गए.
लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने संचालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति के मद्देनजर उन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.