वैशाली:बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali) में बुजुर्ग दंपति का शव मिला(Dead Body Of Elderly Couple Found In Vaishali) है. मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र का है, जहां जोहरी बाजार में दो शव एक साथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जोहरी बाजार रेलवे ट्रैक के पास एक पुरुष और एक महिला का एक साथ शव मिलने की सूचना से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मांझी के हाउस गार्ड की पत्नी की संदिग्ध हालत में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
वैशाली में बुजुर्ग दंपति का शल मिला :मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 68 वर्षीय चोखी दास और उनकी 59 वर्षीय पत्नी सियापति देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा हा कि दोनों पति-पत्नी हाजीपुर रेलवे स्टेशन और इसके आसपास भीख मांग कर अपना गुजारा करते थे. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई है, यह पता नहीं चल सका है. पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं इस विषय पर नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जोहरी बाजार के पास एक बुजुर्ग दंपत्ति का शव मिला है.
'दोनों राघोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मांग कर अपना गुजार-बसर करते थे. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जैसे किसी बीमारी से उनकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.'- सुबोध कुमार, नगर थाना अध्यक्ष