बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र - twelve lakh loot

वैशाली के लालगंज में रूपये जमा करने जा रहे दो पेट्रोल पंप कर्मियों से बाइक सवार अपराधियों ने 12 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

loot
loot

By

Published : Jul 26, 2021, 8:39 PM IST

वैशालीः जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. लालगंज में महावीर चौक (Mahavir Chowk) के पास बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को पेट्रोलपंप कर्मियों से 12 लाख 550 रूपये की लूट (Loot From Petrol Pump Workers) कर ली. इस दौरान अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग (Firing) भी की. बताया जाता है कि दोनों कर्मी एसबीआई शाखा (SBI Branch) में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढे़ं- वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

दिनदहाड़े की गई लूट की इस घटना के बारे में बताया जाता है कि जब पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी के पेट्रोल पंप के दो कर्मी दोपहर करीब दो बजे रुपयों से भरा बैग लेकर लालगंज की एसबीआई शाखा जमा करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक गली से निकले बाइक सवार अपराधी ने हथियार के दम पर रुपयों की लूट कर फरार हो गए.

देखें वीडियो

"दोपहर करीब एक बजे की बात है. वैशाली पेट्रोलियम सर्विस सेंटर के दो कर्मचारी एक बाइक पर सवार होकर लालगंज बाजार के एसबीआई शाखा में करीब 12 लाख रूपये जमा करने जा रहे थे, तभी दो अपराधी रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. दो खोखे बरामद किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है."- राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

लूट का शिकार हुए पेट्रोल पंप कर्मी विजय कुमार ने बताया कि वह अपने साथी रोहित कुमार के साथ बाइक से रूपये जमा करने के लिए निकला थे. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक उनके सामने आ धमके और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जब हमने इसका विरोध किया तो एक ने हवाई फायरिंग कर दी. फिर बाइक पर सवार होकर वे तीनपुलवा चौक की ओर भाग निकले.

घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें- 10 लाख के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हुलिया के आधार पर अपराधियों के बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details