बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: केंद्रीय विद्यालय में स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग, निखरेगी छात्राओं की प्रतिभा

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 52 केंद्रीय विद्यालयों में से 34 स्कूलों का चयन कर उसमें प्रक्रिया के तहत सभी बच्चियों को नियुक्त किया गया. इस दौरान सहायक आयुक्त सोमा घोष ने बताया कि सिर्फ पढ़ाई से काम नहीं चलने वाला है. इसलिए ऐसे कार्यक्रम कर छात्राओं को जीवन की महत्वपूर्ण बातों की टिप्स दी जाती है.

भारत स्काउट एन्ड गाइड

By

Published : Aug 18, 2019, 10:28 AM IST

वैशाली: जिले के केंद्रीय विद्यालय में भारत स्काउट एन्ड गाइड का तीसरा सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के 34 केंद्रीय विद्यालयों के करीब164 छात्रों ने भाग लिया. 17 से 19 अगस्त तक चलने वाले इस परीक्षण में छात्राओं का व्यक्तित्व विकास, राष्ट्र से प्रेम और भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई.


इस कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई. जहां छात्राओं ने डांस कर लगों का मन लुभाया. इसमे प्रदेश के 34 केंद्रीय विद्यालयों से आई बच्चियों ने बारी-बारी से अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चियों की ओर से स्टेज पर राष्ट्रगीत से लेकर धार्मिक गीतों पर डांस कर उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सोमा घोष, सहायक आयुक्त

'पढाई के साथ खेलकूद जरुरी'
इस दैरान कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सोमा घोष ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, स्काउड और परिचर्चा से बच्चियों का व्यक्तित्व विकास होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 केंद्रीय विद्यालयों में से 34 स्कूलों का चयन कर उसमें प्रक्रिया के तहत सभी बच्चियों का चयन किया गया है. सोमा घोष ने बताया कि सिर्फ पढ़ाई से काम नहीं चलने वाला है. इसलिए ऐसे कार्यक्रम कर उनमें जीवन की महत्वपूर्ण बातों की टिप्स दी जाती हैं.

शिक्षा और दिशा में होगा इजाफा
सोमा घोष ने कहा कि इससे उनके शिक्षा, दिशा और दशा में इजाफा होता है. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला यह परीक्षण शिविर का आज पहला दिन है. बाकी बचे दो दिन में भी कई महत्वपूर्ण बातों को अनुभवी ट्रेनर की ओर से बारीकियां बताई जाएगी.

देखिये खास रिपोर्ट

'कार्यक्रम से मिलेगा लाभ'
वहीं, इस स्कूल के प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी में उत्साहित होकर बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चियों की आंतरिक और बाहरिक मन की सुंदरता में सकरात्मक तालमेल बैठता है. जो आने वाले दिनों में उन्हें निश्चित लाभ मिलेगा.

इन्होंने किया उद्धघाटन
बता दें कि इस कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सोमा घोष और केवीएस प्रिंसिपल गौतम प्रियदर्शी की ओर किया गया. यहां पहले दिन सभी बच्चियों ने आयोजित पाठशाला में जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details