बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक को जान से मारने की धमकी, दो नंबरों से किया गया कॉल - ईटीवी भारत न्यूज

आरजेडी नेता और विधायक मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दी गयी है. अब पुलिस उन नंबरों को खंगाल रही है, जिनसे विधायक मुकेश रौशन को धमकाया गया है.

आरजेडी विधायक को जान से मारने की धमकी
आरजेडी विधायक को जान से मारने की धमकी

By

Published : Nov 5, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 11:13 AM IST

वैशालीःबिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब एमपी, एमएलए तक को नहीं छोड़ रहे. इस बार सत्ताधारी दल के विधायक मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी(Threat To Kill RJD MLA Mukesh Roshan) दी गयी है. विधायक को धमकी देने वाले ने अपना नाम टाइगर बताया है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस उन नंबरों को खंगाल रही है जिनसे विधायक मुकेश रौशन को धमकाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःRCP सिंह के करीबी कन्हैया सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

हाजीपुर का रहने वाला है धमकी देने वाला शख्सः डॉ मुकेश रौशन वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पुलिस को उन्होंने बताया कि अपराधियों की ओर से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. जान से मारने की धमकी उन्हें शुक्रवार की देर रात करीब 11:20 बजे दी गई. फोन पर मिली धमकी के बाद विधायक ने तत्काल इसकी सूचना एसपी मनीष को दी. मुकेश रौशन राजद के नेता हैं. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. महुआ से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक डॉ मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी देने वाले ने अपना नाम टाइगर बताया है. उसने बताया कि वह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक का रहने वाला है और वह विधायक को जान से मार देगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः धमकी देने वाले शख्स ने डॉ. मुकेश रौशन को आधे दर्जन से ज्यादा बार फोन करके धमकी दी है. जिसमें धमकी देने वाले ने कहा कि मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. इतना ही नहीं दो अलग-अलग नंबरों से देर रात मुकेश रौशन को फोन कर कई बार धमकी दी गई. जिन दो नंबरों से विधायक को धमकी भरी कॉल किए गए हैं उन दोनों नंबरों की पुलिस जांच कर रही है. इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली की महुआ से आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन को फोन से धमकी दी गई है. उनके द्वारा धमकी देने की बात बताई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, जिन दो नंबरों से धमकी दी गई है, उनका भी पता लगाया जा रहा है.

"महुआ से आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन को फोन से धमकी दी गई है. उनके द्वारा धमकी देने की बात बताई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिन दो नंबरों से धमकी दी गई है, उनका भी पता लगाया जा रहा है" - सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष

धमकी देने वाला बख्शा नहीं जाएगा: वहीं, मुकेश रौशन ने बताया कि बिहार में मजबूत सरकार है ऐसे में पूरी उम्मीद है कि धमकी देने वाला बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि मुकेश रोशन के पिता रामदौन राय की भी धमकी देने के बाद सरेराह 1993 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वे अपने साथी के साथ कार से जा रहे थे, तब हाजीपुर स्टेशन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. मुकेश रौशन का कहना है कि पिता की गोली मारकर हत्या की गई थी और मुझे धमकी मिल रहा है.

"देर रात आधे दर्जन से ज्यादा बार फोन पर धमकी मिलने के बाद मैने वैशाली एसपी मनीष को कॉल कर मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद भी धमकी देने वाले का कॉल आया है. देर रात 11:30 बजे के बाद लगातार कई बार धमकी देने वाले ने कॉल करके जान से मार देने की और बर्बाद कर देने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने बताया कि वह टाइगर है और हाजीपुर के नखास चौक से बोल रहा है. उसने धमकी देने के लिए दो अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल किया है. मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे मैं चिंतित हूं हालांकि बिहार में मजबूत सरकार है ऐसे में पूरी उम्मीद है कि धमकी देने वाला बख्शा नहीं जाएगा"- डॉ. मुकेश रौशन, महुआ से आरजेडी विधायक.

Last Updated : Nov 5, 2022, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details