बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में गई होमगार्ड जवान की जान, लंबी बीमारी से SI की मौत, पुलिस विभाग में शोक - Vaishali police

वैशाली जिले में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों की मौत एक साथ हो गई. मंगलवार सुबह हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना के पास एक अज्ञात वाहन ने होमगार्ड के जवान को कुचल दिया. वहीं, दूसरी घटना में करतहां थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वह बीमार थे.

Guard of Honour
मृतक पुलिसकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

By

Published : Jun 15, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 4:26 PM IST

हाजीपुर: वैशाली जिला में मंगलवार सुबह एक सब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड के जवान की हुई अकाल मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई. दोनों पुलिसकर्मियों के शव को परिवार की मौजूदगी में पुलिस लाइन हाजीपुर (Police Line Hajipur) में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. इसके बाद शव को परिवार के साथ पैतृक गांव भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-Crime News Vaishali: ताड़ का फल काटने के विवाद में युवक की हत्या

वाहन ने होमगार्ड के जवान को कुचला
गंगा ब्रिज थाना के समीप डियूटी पर तैनात सीतामढ़ी जिला निवासी होमगार्ड के जवान विद्यानंद राय को मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में होमगार्ड के जवान की मौत मौके पर ही हो गई. विद्यानंद की मौत की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शव को सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस लाइन ले जाया गया.

लंबे समय से बीमार थे सब इंस्पेक्टर
दूसरी ओर करतहां थाना में पदस्थापित खगड़िया जिला निवासी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पंकज की मौत भी मंगलवार सुबह हो गई. प्रवीण लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह परिवार के साथ करतहां में ही थाना के समीप किराए के मकान में रहते थे. एक ही समय दो पुलिसकर्मियों की अकाल मौत के कारण जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई.

बहरहाल सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पंकज और होमगार्ड के जवान विद्यानंद राय के शव को पुलिस लाइन हाजीपुर लाया गया. यहां दोनों पुलिसकर्मियों के परजनों की मौजूदगी में शव को एक साथ आरक्षी अधीक्षक मनीष, एसडीपीओ सदर राघव दयाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

यह भी पढ़ें-वैशाली: बरसाती पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान हादसा, 4 बच्चों में से 2 की डूबने से मौत

Last Updated : Jun 15, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details