बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में मनचलों से निपटने के लिए एक्शन में आई महिला पुलिस

हाजीपुर शहर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान के छात्राओं ने मनचलों से परेशान होने पर अपनी बात जिले के पुलिस कप्तान तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.

वैशाली
मनचलों के खिलाफ विशेष अभियान

By

Published : Feb 14, 2021, 2:08 PM IST

वैशाली:जिले में मनचलों से निपटने के लिए आस-पास घूम रहे मनचलों के खिलाफ विशेष अभियानचलाया गया. इसको लेकर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर की छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी से गुहार लगाई थी. महिला थानाध्यक्ष ने शहर के शिक्षण संस्थानों के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें..बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां

विभिन्न स्कूल के पास पुलिस की गश्ती
दरअसल, हाजीपुर शहर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान के छात्राओं ने मनचलों से परेशान होने पर अपनी बात जिले के पुलिस कप्तान तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. मनचलों के खिलाफ छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया पर चलाया गया अभियान से पुलिस प्रशासन हरकत में आई और हाजीपुर शहर के विभिन्न स्कूल के पास पुलिस ने गश्ती शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें..RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

बख्से नहीं जाएंगे मनचले
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिलने पर स्कूल गेट के पास पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान के आस-पास भटक रहे मनचले अब बख्से नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details