वैशाली:एसपी मनीष ने बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस बैठक में सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे. मीटिंग लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली. वही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शराब माफिया और अपराधी के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार करें.
एसपी ने ली क्राइम मीटिंग
वैशाली में बढ़ते क्राइम और चुनाव को देखते हुए वैशाली एसपी मनीष ने क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग में वैशाली के एसपी मनीष कुमार तीनों अनुमंडल के डीएसपी और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.मीटिंग लगभग 3:30 घंटे तक चली.
थाना प्रभारियों की लगाई क्लास
जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर मनीष कुमार ने कई थाना प्रभारी की क्लास में फटकार लगाई. साथी ही एसपी मनीष कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि अभियान चलाकर शराब माफिया और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करें. कोताही करने वाले थाना प्रभारी पर गाज भी गिर सकती है.