बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः नशे में धुत बेटे ने छठ कर रही मां को जिंदा जलाकर मार डाला - Son burns mother alive in Hajipur

मान्यता है कि संतान सुख के लिए छठ पूजा की जाती है. इसी पूजा के दिन एक बेटे ने मां को जिंदा जला दिया. घटना वैशाली जिले की है. स्मैक के नशे में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला. झगड़ा के बाद मां को कमरे में बंद कर दिया, फिर गाड़ी से पेट्रोल निकाला और घर में आग लगा दी. झुलस कर मां की मौके पर ही मौत हो गई. एक दिन बाद बेटे को होश आया तो उसने क्या कहा, पढ़िये...

जिन्दा जलाया
जिन्दा जलाया

By

Published : Oct 31, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:18 PM IST

वैशाली: छठ के मौके पर व्रत रखने वाली मां को बेटे ने ही जिन्दा जला दिया. रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर रविवार रात हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक की है. स्मैक के नशे में चूर एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला. मृतका की पहचान रंजू देवी के रूप में हुई. कहा जाता है कि युवक ने विवाद के बाद अपनी मां को जिन्दा जला दिया. नशे में होने के कारण वह भी झुलस गया. हाजीपुर सदर अस्पताल में उसका इलाज किया गया. एक दिन बाद सोमवार काे होश में आने के बाद आरोपी बेटे ने बताया कि कैसे उसने अपनी मां को जलाया.

इसे भी पढ़ेंः वैशाली में पटाखे की चिंगारी से गौशाला में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

अब कर रहा अफसोसःरोहित ने बताया कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था. विवाद के बाद मां को कमरे में बंद कर दिया. मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर लाया और पूरे रूम में छिड़क दिया. फिर रूम में लाइटर से आग लगाकर अपनी मां को जिंदा जलाकर मार डाला. इस घटना में रोहित कुमार खुद भी झुलस गया था. लेकिन वह इतने नशे में था उसको इसका पता भी नहीं चला. उसने बताया कि उसे मां के मर जाने का अफसोस है. उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था, क्योंकि उसने व्हाइटनर पी थी.रोहित ने बताया कि उसकी मां छठ व्रत करती थी. वह अर्घ्य देने जाता था. मृतका रंजू देवी की उम्र 38 वर्षीय बताई जाती है. समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी की रहने वाली थी. रामाशीष चौक पर किराए के मकान में रह छोटा-मोटा काम करती थी. आरोपी 22 वर्षीय रोहित कुमार कबाड़ चुनता था.

इसे भी पढ़ेंः 2 दिन से लापता युवक का शव पोखर से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस कर रही कार्रवाईः घर में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वह इतना नशे में था कि उससे कुछ भी बात करना संभव नहीं था. इसीलिए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लगभग 18 घंटे के बाद जब उसे होश आया तो उसने बताया कि उससे गलती हो गई. घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुत्र के द्वारा अपनी मां की हत्या का मामला सामने आया है. मां पूरी तरह जल चुकी थी. जबकि पुत्र नशे में था. होश में आने पर उसने बयान दिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"मां के मर जाने का अफसोस है.मुझसे गलती हुई है. मेरा दिमाग काम नहीं किया, क्योंकि मैंने व्हाइटनर पी रखी थी. बाइक से पेट्रोल निकाल कर जला दिया. मां छठ व्रत करती थी, हम अर्घ्य डालने जाते थे" -रोहित कुमार, आरोपी



"घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को नियंत्रित किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुत्र के द्वारा ही अपनी मां की हत्या का मामला सामने आया है. मां पूरी तरह जल चुकी थी. जबकि आरोपी पुत्र नशे में था. लंबे इलाज के बाद होश में आने पर उसने बयान दिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है" -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details