बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल - etv bharat news

वैशाली के हाजीपुर औधोगिक थाना क्षेत्र के ग्रामीण बाजार से 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार (smugglers arrested with liquor in Vaishali) किया गया है. पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. सभी तस्करों को कोविड-19 के जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें हाजीपुर जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में शराब तस्कर गिरफ्तार
वैशाली में शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2022, 6:56 AM IST

वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

वैशाली:बिहार में शराबबंदी कानून बेअसर होता दिख रहा है. प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं शराब पीने से लोगों की मौत और अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. विपक्ष भाजपा भी बिहार में शराब बंदी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत के कारण तस्कर आसानी से शराब की खेप लेकर आ जा रहे हैं. विपक्षी दलों के आरोप के बीच सच्चाई यह भी है कि बीतें कुछ दिनों में शराब तस्कर की सक्रियता बढ़ी है. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी तस्करों को शराब के खेप के साथ गिरफ्तार (smugglers arrested with Desi liquor in Hajipur) भी कर रही है. ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 15 लीटर शराब जब्त किया.

ये भी पढे़ं-शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, देखें VIDEO

.

हाजीपुर से शराबी गिरफ्तार:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सटे आम बागान में शराब के धंधेबाज देश शराब बेचने का काम कर रहे है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी अभियान चलाकर 15 लीटर देसी शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मामला वैशाली के हाजीपुर औधोगिक थाना क्षेत्र के ग्रामीण बाजार है. बताया गया कि कुछ दिनों से उत्पाद विभाग को शिकायत मिल रही थी कि ग्रामीण बाजार के बगल में स्थित एक आम बागान में शराब की बाजार सजाई जाती है. जिसके बाद से उत्पाद विभाग लगातार शराब बेचने वाले गिरोह का पता पता लगा रही थी. इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की गिरोह के पांचो धंधेबाज हिलालपुर टोक बाजार में सरेआम शराब बेच रहे हैं. जिसके बाद छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है.

आम के बगान में सजाई जाती थी दुकान:पकड़े गए सभी शराब तस्कर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र और विद्दुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े जाने के बाद की गई तलाशी में किसी भी तस्कर के पास कोई भी ऐसा सरकारी दस्तावेज मिला जिससे उसकी सही पहचान हो पाती. इसी वजह से सभी अपना गलत नाम उत्पाद विभाग को बता रहे थे. हालांकि पुलिस ने अपने सुत्रों से दो तस्करों की सही जानकारी निकाली. जिनमें से एक तस्कर का नाम रामचंद्र पासवान और दूसरे का नाम पवन पासवान है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम अन्य तस्करों की जानकारी निकालने में जुट गई है. वहीं पुलिस के द्वारा सभी तस्करों को कोविड-19 की जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से न्यायालय में पेशी के बाद उन्हें हाजीपुर जेल भेज दिया गया.

"गुप्त सूचना थी कि ग्रामीण बाजार से सटे आम बागान में शराब के धंधेबाज देश शराब बेचने का काम कर रहे है. सूचना के अनुसार ही उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी कर रंगे हाथों देशी शराब बेचने वाले 5 तस्करों को पकड़ा है. सभी आसपास के गांव के रहने वाले है. जो हिलालपुर टोक के ग्रामीण बाजार में शराब बेचने का काम करता था. इनके पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है .जिसे इन्होंने ग्राहकों को बेचने के लिए रखा था. इस से जुड़े तार को खंगाला जा रहा है" - अजित कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर हाजीपुर

ये भी पढे़ं-पटना में 40 लाख की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त, धान गोदाम को बना रखा था तहखाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details